Monday, 20 September 2021

श्राद्धपक्ष पर पूर्वजों को अर्पित श्रद्धा सुमन

 *


 


*परम आदरणीय पूर्वजों को समर्पित:*


*💞प्यार दे कर जो हमें विदा हुए संसार से,आओ उनका अब स्वागत करें!*

🙏

वो हुए पुरखो में शामिल जो कभी साथ में थे, आज से हम नमन करेंगे मन के द्वार से!

🙏

पितृ चरणों में नमन करें, ध्यान धरें दिन रात, कृपा दृष्टि हम पर करें, सिर पर रख दें हाथ!

🙏

ये कुटुम्ब है आपका और आपका है परिवार, आपके आशिर्वाद से, फले-फूले हमारा संसार!

🙏

भूल-चूक सब क्षमा करें, करें मेहर भरपूर, सुख सम्पति से घर भरें, कष्ट करें सब दूर!

🙏

आप हमारे हृदय में, आपकी हम संतान, आपके नाम से है जुड़ी, हमारी हर पहचान!

🙏


हम सदैव आपके ऋणी रहेंगे, ये पितृपक्ष आपके अदम्य शौर्य और आपके निःस्वार्थ भक्ति को समर्पित!


  🌷सभी पितृरों को सादर नमन🌷

Tuesday, 7 September 2021

काली नदी के किनारे पर क्लीन मेरठ टीम के वृक्षारोपण अभियान, //Clean_Meerut, //Kali_Nadi

 काली नदी के किनारे पर क्लीन मेरठ टीम के  वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। 

जो काली नदी कभी मेरठ की पहचान हुआ करती थी, आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।, इस लड़ाई  काली नदी का सहारा बनेंगे ये पेड़ और इनको सहारा देना हमारा कर्तव्य है,अन्यथा कल को हमारी पीढ़ी हम पर सवाल खड़े करेगी ।


Supporting Tree by Wood strip With Prince Agarwal, Clean Meerut





What is Cotter in Hindi, Difference between Key and Cotter

What is Cotter in Hindi

Cotter shaft के axis के parpenduclar fit की जाती है. Cotter भी key की तरह tampery fastner है. Cotter के अनुसार ही shaft में slote कटे होते है. Cotter rectangular cross section का बना होता है. Cotter की thickness 0.25D व width thickness की 5 गुणा होती है. Cotter मोटाई में एक समान व लम्बाई में tapper होती है. Cotter लम्बाई में straight व एक साइड taper होती है और कभी-कभी दोनों साइड भी taper होती है. Cotter का प्रयोग railway में pistion rod व conecting rod को जोड़ने के लिए किया जाता है.



What is Gib in Hindi

जब दो rod cotter के द्वारा जोड़ी जाती है तो cotter और rod के बीच में घर्षण पैदा होने के कारण cotter के खुलने का भय रहता है. Cotter को खुलने से रोकने के लिए जिस धातु या pice का प्रयोग किया जाता है उसे gib कहते है. Gib thickness or width में बराबर होती है.



Different Between Key And Cotter

 Key

1. key mild steel की rectangular व square cross section में बनी होती है
2. key shaft के axis के parallel fit की जाती है
3. Key का प्रयोग shaft और hub की relative moment को रोकने के लिए किया जाता है.

Cotter

1. Cotter cast iron की  rectangular wedge shape में होती है.
2.Cotter हमेशा shaft के axis के  parpendcular fit की जाती है.
3. Cotter का प्रयोग दो rod की saliding moment को रोकने के लिए किया जाता है.

Different Between Sunk Key And Saddle Key

Sunk Key

1. इस key की bottom surface straight यानी की समान होती है
2.Sunk key आधी shaft और आधी hub में fit की जाती है.

Saddle Key

1. इसकी bottom surface curved surface में होती है.
2. Saddle key हमेशा shaft के उपर ही fit की जाती है.


Joint Used For Connecting Rods

Engineering line में connecting rods को जोड़ने के लिए बहुत से joint प्रयोग किए जाते है. उनमें से कुछ इस प्रकार है.

1. Sleeve And Cotter Joint
2. Spigot And Socket Joint
3. Gib And Cotter Joint
4. Knuckle Joint
5. Adjustable Joint

1. Sleeve And Cotter Joint

यह दो Rods को जोड़ने के लिए प्रयोग किए जाते है इस joint में दो sleeve दो rods व दो cotter प्रयोग की जाती है. sleeve के अंदर rod के Dia.के अनुसार आर-पार hole कता होता है. sleeve में दोनों rods को डालकर उपर से cotter rod के axis के लंबवत fit की जाती है. Cotter की vertical side और sleeve के बीचमें clearance बचता है. यह clearance हम अच्छी fitness व rod की adjustment के लिए छोड़ते है.

2. Spigot And Socket Joint

इस joint में one spigot one socket व cotter होती है. Spigot of Socket cylindrical होती है. व दोनों को अंदर डालने हेतु slote कटा होता है. Spigot of Socket को जोड़ने के बाद slote में cotterफिट कर दी जाती है. इसमें भी अंतर यानी की clearance बचता है जो अच्छी fitness यानी की फिटिग का काम करता है.

3. Gib And Cotter Joint

Gib and cotter joint rectangular व square cross section की rod को जोड़ने के लिए उपयोग किए जाते है. इस joint के लिए एक fork और one rod व gib and cotter उपयोग किया जाता है. Gib and cotter को fit करने के लिए fork and simple rod में slote कटा होता है. सबसे पहले fork में rod को डालकर उपर से cotter fit किया जाता है. अच्छी fitting के लिए इसके बीच में clearance व् छोड़ा जाता है.यह joint heavy workके लिए प्रयोग किया जाता है.

4. Knuckle Joint

इस joint में दो rod को एक pin के द्वारा आपस में जोड़ा जाता है. इसलिए इसे pin joint के द्वारा भी जाना जाता है. यह joint उन दो rod को जोड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है. जो rod दबाव में हो और खिचाव में भी हो, इस joint में rod को एक सीध में रखने की आवस्यकता नहो पड़ती है. इस जॉइंट में rod का प्रयोग one line moment अथवा rotary motion में बदलने के किए जाता है. इस कारण में pistion rod और connecting rod को जोड़ा जाता है. इस joint में निम्नलिखित parts होते है.

1. Double Eye End Or Forked End
2. Single Eye End
3. Cylindrical Pin
4. Collar
5. Taper Pin

इस joint की मुख्य विशेषता निम्नलिखित है.
1. यह rod के बीच महत्वपूर्ण angular moment प्रदान करता है.
2. यह आसानी से जोड़ा व हटाया जा सकता है.
3.यह रेखीय गति को घुमावदार motion में बदलने का अच्छा joint है.

5. Adjustable Joint

इस joint में rods को एक सीध में जोड़ने के लिए use किया जाता है. इस sleeve जिसको couple भी कहा जाता है. इस पर उल्टी व सीधी thread कटी होती है. Rod के सिरों पर भी उल्टी व सीधी thread कटी होती है. Sleeve के बाहर की और भुजाए बनी होती है जिससे sleeve को घुमाया जाता है. एक और घुमाने से दोनों rod sleeve के अंदर घुस जाती है, और इनकी length कम हो जाती है और दूसरी और घुमाने से rod बाहर निकल जाती है तथा लम्बाई बढ़ जाती है. 

Monday, 6 September 2021

माँ दुनिया का एक मात्र निस्वार्थ रिश्ता , माँ तेरे कितने नाम , विश्व के अलग अलग देशो में माँ को किन किन नामो से पुकारा जाता है .

एक औरत अपने जीवन में बहुत से अलग अलग किरदार निभाती है सबसे पहले एक बेटी जहा उसे पापा की परी बनके जीने का अवसर मिलता है और एक बहन जो  अपने भाई की दुलारी रहती है  ,फिर किसी पत्नी बनके वो अपने पति का जीवन भर साथ निभाती है  
लेकिन उसके बाद उसका नया जन्म होता है  जब वो एक बच्चे को जन्म देती है और माँ बनती है .
ये वो अहसास है जो एक स्त्री को शेर से लड़ने की भी ताक़त देती है . दुनिया भर में हर रिश्ता अलग हो सकता है लेकिन ये रिश्ता हर जगह उतना ही खास है .
माँ एकदम निस्वार्थ हो जाती है और उसे अपने बच्चे ही दुनिया के सबसे सुन्दर बच्चे लगते हैं , लगने भी चाहिए 
क्युकी यदि हम एक पौधे को रोज खुद पानी दे और सींचे तो हमे उससे अपनापन होने लगता है , यहाँ तो कोई किसी नन्हे अंकुर को अपने खून से सींच रहा है और उसे 9 माह  अपने शरीर पर बांध कर भी रखता है तो उसके लगाव का अंदाजा लगाना कितना मुश्किल काम है .
बाकि संसार में हर कोई हमे अपने स्वार्थ की वजह से अपना मानता है, हमारी सफलता और असफलता से उनके हमारे प्रति नजरिये बदलते रहते हैं . लेकिन माँ हर सुख दुःख में एक ही जैसी होती है .
बल्कि दुःख में तो उसका प्यार और स्नेह और भी कई गुना बढ़ जाता है .
 इसीलिए तो कहते हैं की माँ तो आखिर माँ होती है .




माँ तेरे कितने नाम , विश्व के अलग अलग देशो में माँ को किन किन नामो से पुकारा जाता है 

  1. Afrikaans: “Moeder” or “Ma
  2. अफ्रीकन 
  3. Albanian: “Nene” or “Meme”
  4. Arabic: “Ahm”
  5. Belarusan: “Matka”
  6. Bosnian: “Majka”
  7. Brazilian: “Mae”
  8. Bulgarian: “Majka
  9. Catalan: “Mare”
  10. Croatian: “Mati” or “Majka”
  11. Czech: “Maminka”
  12. Danish: “Mor”
  13. Dutch: “Moeder” or “Moer”
  14. Estonian: “Ema”
  15. Filipino: “Ina”
  16. Finnish: “Aiti”
  17. French: “Mere” or “Maman”
  18. German: “Mutter”
  19. Greek: “Mana” or “Mitera”
  20. Haitian Creole: “Manman”
  21. Hawaiian: “Makuahine”
  22. Hindi: “Ma” or “Maji”
  23. Hungarian: “Anya” or “Fu”
  24. Icelandic: “Mamma”
  25. Indonesian: “Induk,” “Ibu,” “Biang” or “Nyokap”
  26. Irish: “Mathair”
  1. Italian: “Madre” or “Mamma”
  2. Japanese: “Okaasan” or “Haha”
  3. Latin: “Mater”
  4. Latvian: “Mamma”
  5. Lithuanian: “Motina”
  6. Malay: “Ibu”
  7. Norwegian: “Mamma” or “Mor”
  8. Persian: “Madr” or “Maman”
  9. Polish: “Matka” or “Mama”
  10. Portuguese: “Mae”
  11. Punjabi: “Mai,” “Mataji” or “Pabbo”
  12. Romanian: “Mama” or “Maica”
  13. Russian: “Mama”
  14. Samoan: “Tina”
  15. Serbian: “Majka”
  16. Slovak: “Mama” or “Matka”
  17. Spanish: “Madre,” “Mama” or “Mami”
  18. Swahili: “Mama,” “Mzazi” or “Mzaa”
  19. Swedish: “Mamma,” “Mor” or “Morsa”
  20. Turkish: “Anne,” “Ana” or “Valide”
  21. Ukrainian: “Mati”
  22. Urdu: “Ammee”
  23. Vietnamese: “Me”
  24. Welsh: “Mam”
  25. Yiddish: “Muter”

Saturday, 4 September 2021

Lathe Machine, #Important_videos_links, Lathe_MCQ, #Interview_questions_for_Lathe

 लेथ मशीन या खराद एक मशीनी औजार है जो अक्ष के सममित (सिमेट्रिक) रचना वाले सामान बनाने के काम आती है। इसमें धातु का पिण्ड एक अक्ष पर घूर्णन करता रहता है और काटने, छेद करने एवं अन्य क्रियाएँ करने वाले औजार इस पर आवश्यकतानुसार लगाकर इसे उचित रूप दिया जाता है।


video link: What is Lathe?  Click on the link for the answer video

https://www.youtube.com/watch?v=p_LgK0Ffg20

Process perform on Lathe: Answer in Vedio

https://www.youtube.com/watch?v=2mZOL8SuheE&t=334s

Objective type Questions: Click here for questions

https://www.infotrade.in/blogs-detail.php?blogId=56&title=%E0%A4%96%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A6_%E0%A4%AE%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%A8_50_%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A3_MCQ


Interview Questions answers: