काली नदी के किनारे पर क्लीन मेरठ टीम के वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला।
जो काली नदी कभी मेरठ की पहचान हुआ करती थी, आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।, इस लड़ाई काली नदी का सहारा बनेंगे ये पेड़ और इनको सहारा देना हमारा कर्तव्य है,अन्यथा कल को हमारी पीढ़ी हम पर सवाल खड़े करेगी ।