कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता.
आज छोटे भाई का जन्मदिन है, अब छोटा लिख देने का मतलब ये कभी ना समझ लेना की वो छोटा है, जिम्मेदारी निभाने में वो सबसे बड़ा है और उसकी हर बात का मान सब बड़े रखते हैं.
आज इस बात को ब्लॉग में लिखने का मेरा मकसद आप सभी से ये बात भी शेयर करने का है की घर के छोटे घर की जिम्मेदारी में बड़े बन जाते हैं तो वो उन सब जिम्मेदारियों को अपने बड़ो से भी ज्यादा अच्छे से निभा कर दिखाते हैं.
कभी भी अपने छोटे भाई को या बहन को नज़रअंदाज न करे क्यूंकि इन्हे हमारी और हमे इनकी बहुत जरुरत होती है. यदि हम लोग अपने छोटे भाई बहनो को समय नहीं देते तो वो बेचारे अक्सर गलत लोगो की राय को सही मान लेते हैं. और बाद में इसका परिणाम बुरा निकलता है . मित्रो अपने से छोटे भाई बहनो से सभी मुद्दों पर खुलके बात करे ,हो सकता है शुरुवात में थोड़ी कठिनाई आये , लेकिन यकीं मानिये अगर उन्होंने आपके अंदर अपना बेस्ट फ्रेंड पा लिया तो दुनिया की कोई ताक़त उन्हें गलत रस्ते पर नहीं ले जा सकती .
यदि तुम ना होते तो मैं कभी बड़ा भाई ना कहलाता . इसलिए अपने छोटे भाई का मैं तो दिल से धन्यवाद करता हूँ. आप क्या सोचते हैं ये जरूर बताना .
जन्मदिन की शुभकामनाये भाई .
Lines for Brother
#तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा भाई हमारे पास हैं .
#भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं |#भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता#दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं.
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं.
#मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं|#मेरे भाई से न तो कोंई उल्झता हे
न ही भाई से अधिक कोई समझता है.Gift For Brother
भाई के लिए उपहार
जन्मदिन हो या कोई भी उत्सव ,हमारे देश में उपहार देने लेने का भी एक अलग रिवाज बन गया है . लेकिन मेरा मानना है की उपहार ऐसा हो जो उनके उपयोग का हो और उन्हें वो याद भी रहे .
अब भाई चाहे बड़ा हो या छोटा कुछ गिफ्ट हमेशा यादगार रहते हैं .
1 . घडी
जब जब आप एक साल बड़े हो जाते हैं तो जन्मदिन आता है, या यूँ कहे की एक दिन ये बताने के लिए आता है की एक साल और गुजर गया , मकसद के तरफ आगे बढ़ो. ऐसे में अपने भाई को उनकी पसंद की घडी गिफ्ट करना अच्छा आईडिया हो सकता है.
2 . कपडे
प्रिंटेड टी शर्ट या अच्छी शर्ट सदाबहार उपहार हैं , भाई के फोटो या नाम या निक नाम के प्रिंट की टी शर्ट एक बहुत अच्छा गिफ्ट है
3 फर्नीचर
दोस्तों ये सुनने में अजीब जरूर है लेकिन यकीं मानिये ये गज़ब का काम करता है ,खास कर यदि आपका भाई अभी स्टडी करता है या कोई बिजनेस करता है , तो आप उन्हें उनके हिसाब से स्टडी चेयर या ऑफिस चेयर गिफ्ट कर सकते हैं .
4 .हेल्थ गैजेट
आज सभी लोग हेल्थ के लिए जागरूक है , और इसलिए अपने भाई की सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी है, ऐसे में आप उन्हें ऐसे गैजेट गिफ्ट दे सकते हैं जो उनकी कैलोरी बताता रहे .
5 .हेलमेट या सेक्युरिटी गैजेट
महंगा हेलमेट आपके अपने लादले की हेलमेट ना पहनने की आदत बदल सकता है .
Amazing post and presented in a very beautiful way..
ReplyDeleteGood job sir ji!!