CAREER GUIDANCE SEMINAR
12th के बाद करियर आप्शन | Career Guidance After 12th in Hindi
आजकल, हर कोई एक बेहतर करियर के तलाश में है. खासकर वो, जो अभी-अभी अपना 12th कम्पलीट कर लिए है, या फिर करने वाले है. ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में ऐसे ही सवाल रहते है कि कौन से कोर्स 12th के बाद करियर आप्शन के रूप में चयन करे.
यदि यह निर्धारित कर ले कि हमें किस फील्ड में करियर बनाना है, तो हमारा 50% काम सिर्फ इसी डिसिशन से पूरा हो जाता है. उसके बाद कोर्सेज के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त करना शेष रहता है. जैसे 12th के बाद बेस्ट करियर कोर्सेज, डिप्लोमा courses आदि.
करियर से रिलेटेड कोर्स सिलेक्शन करना अपने आप में एक बड़ा चुनौती है. इससे हर कोई उबर नही पाता है. क्योकि, जिम्मेदारियों की शुरुवात यही से शुरु होती है.
आज से कुछ समय पहले, करियर विकल्प सिमित थे. पर आज के दौर में कुछ भी सिमित नही है. आज के समय में करियर के आप्शन बहुत बढ़ गए है. और इसीलिए शायद स्टूडेंट्स को करियर सिलेक्शन करने में इतनी परेशानी होती है.
लेकिन यहाँ 12th के बाद करियर आप्शन या 12th ke baad career option in hindi के रूप में बहुत सारे options उपलब्ध कराया गया है, जो आपको अपने Interest के अनुसार Course चयन करने में मदद करेगा.
अपने योग्यता का आकलन करे
यदि Academic Courses के साथ जाना चाहते है, तो अपने स्ट्रीम्स का ध्यान अवश्य रखे. क्योकि, Academic Courses के लिए स्ट्रीम्स बहुत मायने रखता है.
आप यदि साइंस के स्टूडेंट्स है, तो आपके लिए अकादमिक और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिस्ट बहुत है. निचे कुछ Important कोर्सेज के लिस्ट मेंशन किया जा रहा है. जो 12th के बाद करियर आप्शन Select करने में बहुत मदद करेगा.
Note:-
अपने सामर्य्थ का आकलन अवश्य करे ताकि यह अंदाजा हो सके की आप किस फील्ड में अपने आप को सक्षम महसूस करते है.
जब तक आप अपने बारे में पूरी तरह से यह पता नही लगा पाते की आप किस फील्ड में अच्छे है तब तक यह निर्णय कर पाना थोडा मुश्किल है कि आप आगे क्या करेंगे.
इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए 12th ke baad career option in hindi के सम्बन्ध में कुछ आवश्यक Point दर्शया गया है. इसके मदद से अपने Interest के साथ-साथ करियर का भी विशेष ध्यान रखा जा सकता है.
अपने कौशल का आकलन करे
अपने कौशल या रूचि (Interest) का आकालन करना कोई मुश्किल काम नही है. आपको थोडा अपने गतिविधियों पर ध्यान देना होगा कि आपको क्या करना अच्छा लगता है.
आप किस काम को करने में खुद को सक्षम महसूस करते है. जिस काम को करने में आपको खुसी महसूस होता है, जाहिर सी बात है उस काम में आपकी रूचि है. ऐसे ही अपने सभी पहलुयो पर विशेष रूप से विचार करे.
हर किसी का कौशल अलग-अलग होता है. शायद आपको पढ़ना अच्छा लगता हो या फिर आपको ड्राइंग बनाना अच्छा लगता हो. अर्थात, यदि आप अपने कौशल का आकलन कर लेते है, तो आपके लिए आगे का रास्ता आसान हो जायेगा.
आज के समय में ऐसा कोई फील्ड नही है जिसमे स्पेशल कोर्स न कराया जाता हो, केवल आपको अपने इंटरेस्ट का आकलन करना है.
आपकी आगे की मुश्किलों को आसान करने के लिए 12th ke baad career option से सम्बंधित कोर्सेज को यहाँ मेंशन कर रहे है जो आपके उलझनों को हल करने में अहम भूमिका निभाएगा.
बेहतर कोर्स का चुनाव करें
प्रत्येक Students किसी न किसी विषय में माहिर अवश्य होते हैं. आप भी जिस विषय में खुद को माहिर समझते हैं उसके अनुसार ही कोर्स का चयन करें.
आप किसी भी संस्थान से डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, वीकेंड कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग कोर्स आदि कर सकते हैं. लेकिन आवश्यक है कि आप कैसे फिल्ड पसंद करते है. इसलिए, अपने Interest के अनुसार बेहतर Course चयन करे.
12वी के बाद करियर आप्शन | 12th ke baad career option in Hindi
बेहतर करियर विकल्प चयन करना चयन करना सबसे कठिन पहलू है. जो प्रत्येक students को परेशान करता है. लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि यहाँ 12th ke baad career option के सभी तथ्यों को दिया गया है. जिसमे करियर के आपार संभावनाएँ है.
1. Carrier After 12?
12th के बाद करियर में बेहतर Options
- Architect
- Actor
- Animator
- Army-Officer
- Astronaut
- Lawyer
- MBA
- Pilot
- Doctor
- Engineer
- Fashion-Designer
- Journalist
- Criminologist
- Media
- Banker
- Journalism
- Teacher
- Scientist
- Sports
- Veterinarian
- Writer
- Chef
- Dancer
No comments:
Post a Comment