Thursday, 6 October 2022

यातायात कानून सुरक्षा या उत्पीड़न #Traffic-Rules_for_Safety_or_Harassment #Penalty_becoming_Pain_for_Middle _class

 यातायात कानून आम आदमी की सुरक्षा से ज्यादा उनपर आर्थिक अत्याचार बन गए हैं 

यदि आज हम देखे तो खुद सरकार भी मानती है की भारत में एक आम आदमी की दैनिक आय का औसत 300  रूपये से ज्यादा नहीं है , यही वो वर्ग है जो सबसे ज्यादा दुपहिया वहां का प्रयोग करता है और साथ ही पेट्रोल का भी अधिकतम उपभोग करके सरकार को अप्रत्यक्ष कर देता है।



इसमें कोई भी दो राय नहीं है की सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सरकार को कानून बनाने आवश्यक हैं और ये भी भी सत्य है की बिना किसी दंड के किसी को भी समझाना अत्यंत मुश्किल है लेकिन दोस्तों कोई इतना भी बड़ा दंड न लगाए की महीने के 8  हजार कमाने वाले को चलन में ही ४ -५ हजार रूपये देने पड़ जाये .

देश में आज  अपना वहां लेकर निकलते समय डर लगता है की पता नहीं कहा किस बात पर चालान काट दिया जाये। क्यूंकि ज्यादातर  बार सामान्य लोगो को अपनी हर गलती का भुगतान करना पड़ता है जबकि दबंगो और बदमाशों  को छूट मिल जाती है। 

आज आम आदमी को चोट लगने पर इतना दर्द नहीं होता जितना अस्पताल के खर्चो और फिर होने वाले बाकि खर्चो का होता है। 

दोस्तों इतने बड़े जुर्माने लगने के बाद भी टूटी सड़को और बिना रौशनी के वजह से हुई दुर्घटनाओं की कोई जिम्मेदारी सरकार की नहीं होती है।  कुल मिलाकर बस आप पहले कागज बनवाने के पैसे दो, फिर पेट्रोल के पैसे दो , फिर रोड पर चलने के पैसे दो , और अगर किसी ने मन बना लिया है तो चालान काटने के इतने तरीके हैं  की टोपे से लेकर जूते तक पर आपका काट सकते हैं।।।।  उसके बाद टूटी सड़को और divider की वजह से हुए हादसों की भरपाई इन्शुरन्स के जिम्मे है जोकि जल्दी से पास नहीं होता।।। 


गज़ब के कानून हैं यार।।  आप लोगो को क्या लगता है।  

नियम कानून मनवाने का क्या ये सही तरीका है ?

सुरक्षा आवश्यक है लेकिन उसकी कीमत आम आदमी के खून पसीने की कमाई नहीं हो सकती है।  सबसे पहले भारत। 




1.  सामान्य अपराध करना

पहले सामान्य जुर्माना 100 रूपए का लिया जाता था जबकि हाल में सामान्य जुर्माना बढ़ाकर 500 रूपए कर दिया गया है व अब सामान्य जुर्माने के रूप में 500 रूपए वसूले जाते हैं.

2. रोड रेगुलेशनल नियम का उल्लंघन

पहले रोड रेगुलेशनल नियम का उल्लंघन करने पर 100 रूपए का जुर्माना लिया जाता था पर नए नियम के अनुसार हाल में 500 रूपए का जुर्माना लिया जाता हैं.

3. अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना करना

अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना के आदेश की अवहेलना करने पर पहले 500 रूपए लिए जाते थे पर हाल में इस गुनाह के लिए 2000 रूपए का जुर्माना वसूल किया जाता हैं.

4. अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेंस चलाने पर

अनाधिकृत वाहन को बिना लाइसेंस चलाने पर पहले 1000 का जुर्माना लेने का प्रावधान था पर हाल में इसका जुर्माना बढाकर 5000 रूपए तक कर दिया गया है.

5. बिना लाइसेंस वाहन चलाना

अक्सर अधिकांश लोगो को इसी कारण से जुर्माना भरना होता है क्युकी उनके पास वाहन चलाने के लिए  लाइसेंस नहीं होता व पहले बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 500 रूपए का जुर्माना लिया जाता था वही अब इसको बढाकर 5000 रूपए कर दिया गया है अब बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले व्यक्ति पर 5000 रूपए का जुर्माना लिया जायेगा.

6. अयोग्य होने के बावजूद वाहन चलाना

कई लोगो को आपने देखा होगा की वो अयोग्य होने के बावजूद वाहन चालते है ऐसे में पहले 500 रूपए का जुर्माना लिया जाता था पर अब इसका जुर्माना बढाकर 10 हजार रूपए कर दिया गया है.

7. ओवरसाइज  वाहन चलाना

पहले ओवरसाइज वाहन चलाने पर कोई जुर्माना नहीं लिया जाता था पर अब इसके लिए भी जुर्माना लेने का प्रावधान है अब ओवरसाइज वाहन चलाने पर आपसे 5 हजार रूपए का जुर्माना लिया जायेगा.

8. ओवर स्पीड वाहन चलाना

अगर आप तेज रप्तार से वाहन को चलाते है तो ऐसे में आपसे जुर्माना लिया जा सकता है क्युकी ओवर स्पीड वाहन चलाना नियमो का उलंघन होता है पहले इसके लिए 400 रूपए का जुर्माना लिया जाता था पर अब इसके लिए 1000 रूपए तक का जुर्माना लिया जाता हैं.

7. खतरनाक तरीके से वाहन चलाना

कई लोग इस प्रकार से वाहन चलाते है जिससे की दुर्घटना होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है अगर आप इस तरीके से वाहन चलाते है तो इससे दुर्घटना की सम्भावना काफी अधिक बढ़ जाती है और इस प्रकार से वाहन चलाने पर 1000 रूपए का जुर्माना लिया जाता था जबकि अब इस जुर्माने को बढाकर 5000 रूपए कर दिया गया हैं.

8. शराब पीकर वाहन चलाना

सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाये इसी कारण से होती है की वो लोग शराब के नशे में वाहन चलते है और इसके कारण अक्सर लोगो के साथ दुर्घटनाये होती रहती है उसको कम करने के लिए सरकार शराब पीकर वाहन चलाने पर उनसे पहले 2 हजार का जुर्माना लेती थी जबकि अब इसको बढाकर 10 हजार रूपए कर दिया गया है अगर अब कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलता है तो उससे दस हजार रूपए तक का जुर्माना वसूल किया जा सकता हैं.

9. रेसिंग या तेज  गति से चलना

आप कही भी जाते है तो वहां आपको कई लोग तेज गति से चलते हुए दिखाई देते है ऐसे में जोश में आकर अक्सर अन्य लोग भी तेज गति में चलने लग जाते है पर यह सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक होता है और इसके साथ ही ऐसा करना पर पहले 500 रूपए का जुर्माना लिया जाता था जबकि अब इसके लिए 5000 रूपए का जुर्माना लिया जाता हैं.

10.  बिना परमिट वाहन चलाना

बिना वाहन परमिट के किसी भी प्रकार का वाहन चलाना भी कानूनी जुर्म है ऐसे में पहले 5000 रूपए का जुर्माना लिया जाता था वही अब इसके लिए 10 हजार रूपए का जुर्माना लिया जाता है इस प्रकार के जुर्माने से बचने के लिए आपको कही भी यात्रा करने से पूर्व अपने पास वाहन का परमिट जरूर रखे.

11. एग्रीगेटर्स

अग्रगेटर्स का अर्थ होता है की किसी भी प्रकर के लाइसेंस कंडीशन का उलंघन करना और ऐसा करने पर पहले किसी भी प्रकार के जुर्माने का प्रावधान नहीं था पर अब इसके लिए बहुत ही अधिक जुर्माना लिया जा सकता है इसके लिए 25 हजार रूपए से एक लाख रूपए तक का जुर्माना लिया जा सकता है जो की एक बहुत ही बड़ी रकम होती हैं.

12. ओवरलोडिंग

बड़े वाहनों में अक्सर ओवरलोडिंग की समस्या होती रहती है और इसके कारण सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाते है व पहले ओवरलोडिंग के लिए 2 हजार रूपए और एक हजार रूपए प्रति टन के हिसाब से लिए जाते थे पर अब ओवरलोडिंग ले लिए 20 हजार रूपए और 2 हजार रूपए प्रति टन के हिसाब से जुर्माना लिया जाता हैं.

13. ओवर लोडिंग पैसेंजर

अगर आप कोई भी वाहन चलते है और उसमे परमिट में दी गयी सीमा से अधिक अधिक पैसेंजर बैठते है तो ऐसे में अब आपसे जुर्माना लिया जा सकता है पहले इस पैसेंजर ओवरलोडिंग के लिए कोई जुर्माना नहीं लिया जाता था पर अब प्रति पैसेंजर के 1000 रूपए से जुर्माना लिया जाता हैं.

14. सीट बेल्ट

अगर आप दोपहिया व तीन पहिया वाहन वाहन को छोड़कर कोई भी वाहन चलते है तो उसमे सुरक्षा के लिए आपको सीट बेल्ट दिया होता है जो की किसी भी दुर्घटना में आपकी सुरक्षा करता है पर अलग आप बिना सीट बेल्ट लगाए कही भी यात्रा करते है तो ऐसे में पहले 100 का जुर्माना लिया जाता था पर अब यह जुर्माना बढाकर 1000 रूपए कर दिया गया हैं.

15. दोपहिया पर ओवरलोडिंग

दोपहिया पर अगर आप ओवरलोडिंग करते है तो ऐसे में भी आपसे बहुत ही अधिक जुर्माना लिया जा  सकता है पहले इसके लिए 100 रूपए का जुर्माना लिया जाता था पर अब दोपहिया वाहनों पर ओवरलोडिंग करने पर 2 हजार का जुर्माना लिया जाता है और इसके साथ ही 3 महीने के लिए आपका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

16. हेलमेट न पहनना

हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कितना महत्वपूर्ण है इसके  बारे में तो आप जानते हो होंगे व अक्सर दोपहिया वाहन पर हेलमेट न पहनने से कई प्रकार की दुर्घटनाये होने की संभावना रहती है इसलिए सभी दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना जरुरी कर दिया गया है.

पहले हेलमेट न पहनने पर 100 रूपए तक का जुरमाना लिया जाता था पर अब बिना हेलमेट वाहन चलाने पर आपसे 1000 रूपए का जुर्माना लिया जा सकता है और इसके साथ ही 3 महीने के लिए आपका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता हैं इसलिए दोपहिया वाहन चलते वक्त हेलमेट का इस्तमाल जरूर करें.

17. इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर

यह बहुत कम बार देखने को मिलता है की लोग एमरजेंसी वाहन जैसे पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस अदि को रास्ता नहीं देते पर कई लोग होते जो इन इमरजेंसी वाहनों का आगे बढ़ने के लिए रास्ता प्रदान नहीं करते इनके लिए पहले किसी प्रकार के जुर्माने का प्रावधान नहीं था पर अब इमजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर आपके ऊपर 10 हजार रूपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता हैं.

18. बिना इन्शुरन्स वाहन चलाना

सरकार ने शुरुरात से ही निर्देश दे रखे है की आप सभी प्रकार के वाहनों का इन्शुरन्स करा सकते है ये न केवल बड़े वाहन  बल्कि छोटे वाहनों के लिए भी बहुत ही अधिक जरुरी है अगर आप किसी भी वाहन को बिना इन्शुरन्स के चलाते है तो ऐसे में आपसे पहले 1 हजार का जुर्माना लिया जाता था अब उसको बढाकर 2 हजार रूपए का दिया गया है व अब बिना इन्शुरन्स के वाहन चलाने पर आपसे 2 हजार रूपए का जुर्माना लिया जायेगा.

19. नाबालिक द्वारा किसी भी प्रकार का जुर्म होने पर

पहले तो हम आपको बता दे की२५  नाबालिक को वाहन चलाने देना भी एक कानूनी अपराध है और अगर नाबालिक से कोई भी जुर्म हो जाता है तो ऐसे में उस वाहन मालिक के ऊपर  25  हजार रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है और इसके साथ ही वाहन मालिक को 3 वर्ष की कारावसास की सजा भी हो सकती है.

इसके अलावा नाबालिक से कोई जुर्म जाने पर नाबालिक को जेजे एक्ट के तहत लाया जा सकता  सकता है और उस वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता हैं.

20. बिना टिकट यात्रा

अगर आप कही पर भी यात्रा करते है व बिना टिकट के यात्रा करते तो इसके लिए आपसे पहले 200 रूपए का जुर्माना लेने का प्रावधान था पर अब इसका जुर्माना बढाकर 500 रूपए तक कर दिया गया है अब अगर आप बिना कही भी यात्रा करते है तो आपसे 500 रूपए  का जुर्माना लिया जायेगा.

21. अधिकारियो के आदेश की अवहेलना करना

अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करना भी एक कानूनी जुर्म है इसके लिए पहले 500 रूपए का जुर्माना लिया जाता था पर अब इसके लिए 2000 रूपए का जुर्माना लिया जाता है इस जुर्माने से बचने के लिए आप किसी भी अधिकारी के आदेशों की अवहेलना न करे व उनके आदेशों का पालन करें.

Sunday, 3 July 2022

Carrier Guidance for Students After 12th. #After_12th #What_to_Do_after_12th_ Class #12th_ke_Bad_Kya_Kare #Know_on_Call_9808254046

 CAREER GUIDANCE SEMINAR

12th के बाद करियर आप्शन | Career Guidance After 12th in Hindi


आजकल, हर कोई एक बेहतर करियर के तलाश में है. खासकर वो, जो अभी-अभी अपना 12th कम्पलीट कर लिए है, या फिर करने वाले है. ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में ऐसे ही सवाल रहते है कि कौन से कोर्स 12th के बाद करियर आप्शन के रूप में चयन करे.

यदि यह निर्धारित कर ले कि हमें किस फील्ड में करियर बनाना है, तो हमारा 50% काम सिर्फ इसी डिसिशन से पूरा हो जाता है. उसके बाद कोर्सेज के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त करना शेष रहता है. जैसे 12th के बाद बेस्ट करियर कोर्सेज, डिप्लोमा courses आदि.

करियर से रिलेटेड कोर्स सिलेक्शन करना अपने आप में एक बड़ा चुनौती है. इससे हर कोई उबर नही पाता है. क्योकि, जिम्मेदारियों की शुरुवात यही से शुरु होती है.

आज से कुछ समय पहले, करियर विकल्प सिमित थे. पर आज के दौर में कुछ भी सिमित नही है. आज के समय में करियर के आप्शन बहुत बढ़ गए है. और इसीलिए शायद स्टूडेंट्स को करियर सिलेक्शन करने में इतनी परेशानी होती है.

लेकिन यहाँ 12th के बाद करियर आप्शन या 12th ke baad career option in hindi के रूप में बहुत सारे options उपलब्ध कराया गया है, जो आपको अपने Interest के अनुसार Course चयन करने में मदद करेगा.

अपने योग्यता का आकलन करे

यदि Academic Courses के साथ जाना चाहते है, तो अपने स्ट्रीम्स का ध्यान अवश्य रखे. क्योकि, Academic Courses के लिए स्ट्रीम्स बहुत मायने रखता है.

आप यदि साइंस के स्टूडेंट्स है, तो आपके लिए अकादमिक और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिस्ट बहुत है. निचे कुछ Important कोर्सेज के लिस्ट मेंशन किया जा रहा है. जो 12th के बाद करियर आप्शन Select करने में बहुत मदद करेगा.

Note:-
अपने सामर्य्थ का आकलन अवश्य करे ताकि यह अंदाजा हो सके की आप किस फील्ड में अपने आप को सक्षम महसूस करते है.

जब तक आप अपने बारे में पूरी तरह से यह पता नही लगा पाते की आप किस फील्ड में अच्छे है तब तक यह निर्णय कर पाना थोडा मुश्किल है कि आप आगे क्या करेंगे.

इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए 12th ke baad career option in hindi के सम्बन्ध में कुछ आवश्यक Point दर्शया गया है. इसके मदद से अपने Interest के साथ-साथ करियर का भी विशेष ध्यान रखा जा सकता है.

अपने कौशल का आकलन करे

अपने कौशल या रूचि (Interest) का आकालन करना कोई मुश्किल काम नही है. आपको थोडा अपने गतिविधियों पर ध्यान देना होगा कि आपको क्या करना अच्छा लगता है.

आप किस काम को करने में खुद को सक्षम महसूस करते है. जिस काम को करने में आपको खुसी महसूस होता है, जाहिर सी बात है उस काम में आपकी रूचि है. ऐसे ही अपने सभी पहलुयो पर विशेष रूप से विचार करे.

हर किसी का कौशल अलग-अलग होता है. शायद आपको पढ़ना अच्छा लगता हो या फिर आपको ड्राइंग बनाना अच्छा लगता हो. अर्थात, यदि आप अपने कौशल का आकलन कर लेते है, तो आपके लिए आगे का रास्ता आसान हो जायेगा.

आज के समय में ऐसा कोई फील्ड नही है जिसमे स्पेशल कोर्स न कराया जाता हो, केवल आपको अपने इंटरेस्ट का आकलन करना है.

आपकी आगे की मुश्किलों को आसान करने के लिए 12th ke baad career option से सम्बंधित कोर्सेज को यहाँ मेंशन कर रहे है जो आपके उलझनों को हल करने में अहम भूमिका निभाएगा.


बेहतर कोर्स का चुनाव करें

प्रत्येक Students किसी न किसी विषय में माहिर अवश्य होते हैं. आप भी जिस विषय में खुद को माहिर समझते हैं उसके अनुसार ही कोर्स का चयन करें.

आप किसी भी संस्थान से डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, वीकेंड कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग कोर्स आदि कर सकते हैं. लेकिन आवश्यक है कि आप कैसे फिल्ड पसंद करते है. इसलिए, अपने Interest के अनुसार बेहतर Course चयन करे.

12वी के बाद करियर आप्शन | 12th ke baad career option in Hindi

बेहतर करियर विकल्प चयन करना चयन करना सबसे कठिन पहलू है. जो प्रत्येक students को परेशान करता है. लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि यहाँ 12th ke baad career option के सभी तथ्यों को दिया गया है. जिसमे करियर के आपार संभावनाएँ है.


1. Carrier After 12?

12th के बाद करियर में बेहतर Options

  • Architect
  • Actor
  • Animator
  • Army-Officer
  • Astronaut
  • Lawyer
  • MBA
  • Pilot
  • Doctor
  • Engineer
  • Fashion-Designer
  • Journalist
  • Criminologist
  • Media
  • Banker
  • Journalism
  • Teacher
  • Scientist
  • Sports
  • Veterinarian
  • Writer
  • Chef
  • Dancer




2 CAREER AND CAREER DEVELOPMENT
What is Career?A person’s progress through his/her life.What is Career Development?Career development is an ongoing process of gaining knowledge and improving skills that will help a person to be successful in his/her life.

3 CURRENT TRENDS Focus is lost Less influence by teachers, parents etc.
Increasing Dropouts.Checking quality in food and clothes but not in education.Increasing competitionA-I-M LESS process

6 Why Select a Career We have been created unique. (Eg. Fingerpoint)
We are born only onceWe spend almost 40 years on workA total over hours, we workNow ask yourself how will you spend these 80,000 hours before you die????

7 Career Choices Interest Planning Goals Skills Salary Preparation
Education

8 SMART GOALSS-PECIFICM-EASURABLEA-TTAINABLER-ELEVANTT-IMELY

9 PLANNING What are your interest? What do you want to be?
Steps:What are your interest?What do you want to be?What are your skills?What types of careers fit your skills and interest?How do you prepare for the career?

10 INTEREST What are your interests? What do you like to do?
Make a list of 10 activities you have enjoyed doing in the past four years.What challenges did the activities offer?What skills do you need to develop further to continue in those activities?

11 CAREER GOAL What is your Career Goal?
-A career goal will also guide you into doing what you want with your life -- rather than just drifting into a job.-Generally, a career goal is based on your skills and interests, career possibilities, and job trends.

12 Once you have chosen a career, think strategically about the steps to accomplish your goal. Understanding and accomplishing your career goal will be a lot easier if you create a career plan.

14 SKILLS What are your skills? Make a list of your school activities
Evaluate school, volunteer, work, or leisure experiences.

15 CAREER + SKILLS How do you prepare for the career?
Find out what characteristics to look for when selecting a school/COLLEGEExplore 3 colleges

16 12th Pass

17 After 12th

18 Other Options after XIIth
B.Com, BA, B Sc, BBALawHotel ManagementPrint JournalismMass CommunicationFilm MakingTravel & TourismMedicalB.TechMiscellaneous-Design, Army, Navy etc

20 Medical:-Career Path Completion: 5years(MBBS) Master Degree: 2 years
Practice(at least 2-3 years)Job

21 Different Courses in Engineering
B.TECH AND M.TECHEligibility and Duration of Course:A) BE/BTECH-12th pass with min 45% in PCM-4yearB) ME/MTECH-BE pass-2 yearJob(MNC, KPO, BPO, Automobile sector, IT sector)Salary: Min 25000/PM

22 Importance of BTech You don’tneed Job You need Job Further Studies
PG Degree and then PHDYou don’tneed JobYou need JobHandsome Salary i.e eligible to PSU’s like BARC,NPCIL,HALStart Own companyStart working in Software Industry, Manufacturing unit, BPO, KPO, Elertronics company, Civil Company etc.


Thursday, 23 June 2022

Important Questions of Mechanics for B.tech Students #Mechanics_Old_Papers #Mechanics

Mechanics-

A branch of physical science that deals with energy and forces and their effect on bodies.

 Important Questions of Mechanics for B.tech Students #Mechanics_Old_Papers  #Mechanics 


Here are the old question Papers for practice




https://aktu.ac.in/pdf_old_q_paper/v-4048.pdf


https://aktu.ac.in/pdf_old_q_paper/v-4035.pdf

 

https://aktu.ac.in/pdf_old_q_paper/v-4036.pdf 

 

QUESTION PAPERS 


SECTION –A

Note: Attempt all Sections.

Attempt all questions.                                                      (1x5=5)

1.                  Define the parallelogram law of forces.

2.                  Define the principle of transmissibility.

3.                  Explain the free body diagram with an example.

4.                  Define the resultant of forces.

5.                  Define the Point of contra flexure.

SECTION –B

Attempt any five questions of the following                        (3 x 5=15)

1.      Define ‘Beam’. Explain its types..

2.      Explain types of supports in the beam.

3.      Define stress and strain.

4.      State and prove lami's theorem of moments.

5.      What do you mean by Truss? Explain?         

6.      Draw the shear force and bending moment diagrams of the beam shown below.    



 

  1. Define friction.SECTION –C

Attempt any two questions                                              (5 x 2 = 10)

1.      State and prove parallelogram law of forces.

2.      A simply supported beam 6 m long is carrying a uniformly distributed load of 5 kN/m over a length of 3 m from the right end. Draw the shear force (S.F.) & bending moment (B.M.) and also calculate the maximum B. M. on the section..

3.      Three collinear horizontal forces of magnitude 200 N, 100 N and 300 N are acting on a rigid body. Determine the resultant of the forces analytically when.

i.        The force 100 N acts in the opposite direction.

4.      Define Beams? Give the classification of beams?

 


Friday, 4 March 2022

DDU_test_Question, #ITI_Objective_Question.

  1. Which one is the personal safety? | व्यक्ति सुरक्षा  कौन सी है?

A. Keep the machine clean | मशीन को साफ रखें

B. Concentrate on your work | अपने काम पर ध्यान दो

C. Keep the gang way and floor clean | गैंग वे और फ़र्श को साफ रखना

D. Keep the tools at their proper place | टूल्स को उनके उचित स्थान पर रखें



 

2. Which is the immediate life saving procedure? | तत्काल  जीवनरक्षक प्रकिया कौन सी है?

A. First Aid | प्राथमिक चिकित्सा

B. Call a doctor | चिकित्सक को बुलाओ

C. Intensive care | गहन देखभाल

D. Medical treatment | चिकित्सा उपचार

 

3.  How to stop bleeding of injured person? | घायल व्यक्ति के रक्तस्राव को कैसे   रोकें?

A. Tie bandage | पट्टी बांधें

B. Apply oinment | मरहम लगाना

C. Apply tincture over the wound | घाव पर टांके लगाएं

D. Apply pressure over the wound | घाव पर दबाव दे

 

4 . What is the name of sign? | इस चिह्न का नाम क्या है?

A. School | स्कूल

B Guarded | संरक्षित

C Unguarded | अनगार्डेर्ड

D Pedestrian crossing | पैदल चलने वालों का मार्ग

 

5. What are the three factors causes fire? | आग लगने के तीन कारक क्या हैं?

A. Fuel, Heat, Oxygen | ईंधन, ऊष्मा, ऑक्सीजन

 B. Oxygen, Fuel, Nitrogen | ऑक्सिजन, ईंधन, नाइट्रोजन

C. Heat, Nitrogen, Oxygen | ऊष्मा, नाइट्रोजन, ऑक्सिजन

D. Fuel, Carbon-dioxide, Heat | ईंधन, कार्बनडाइऑक्साइड, ऊष्मा

 

6. What is the first step of avoiding accident in work place? | कार्यस्थल पर दुर्घटना से बचने का पहला कदम क्या है?

A. By wearing safety equipment | सुरक्षा उपकरण पहनकर

B. Doing things in one’s own way | चीजों को अपने तरीके से करना

C. By observing safety precautions | सुरक्षा सावधानियों का पालन करके

D. Doing things with a highly skilled working practice | अत्यधिक कुशल काम करने के अभ्यास के साथ चीजें करना

 

7. What is the colour code of bins for waste paper segregation? | बेकार कागज अलगाव के लिए डिब्बे (बिन्स) का कलर कोड क्या है?

   A. Red | लाल             B. Blue | नीला

   C. Black | काला            D Green | हरा

 

8. Name the part of file marked as x . | फाइल के x  के रूप में चिक्ह्नि भाग को नाम दें।

A. Heel | हील                     B. Tang | टैंग

C Ferrule | फेरुले               D File length | फाइलकीलंबाई

 

9. What is the colour code for plastic waste bin? | प्लास्टिक कचरा बिन के लिए कलर कोड क्या है?

  A. Red | लाल       B. Blue | नीला

  C. Green | हरा D. Yellow | पीला

10. What is the use of a try square? | एक ट्राई स्क्वायर का उपयोग क्या है?

A. To check right angle | समकोण की जाँच करने के लिये

B. To check acute angle | न्यून कोण की जाँच करने के लिए

 

 

 

 

 

 

C. To check obtuse angle | अचधक कोण की जांच करने के लिए

D. To check straight angle | सीधा कोण की जांच करने के लिए

11. What is the name of the vice? | इस वाइस का नाम क्या है?

A. Pin vice पिनवाइस       B. Pipe vice | पाइपवाइस C.  Hand vice | हैण्र्ड वाइस D. Quick releasing vice | क्विक रेलीसिंग वाइस

 

12. Write least count of Vernier Callipers.

                ___________________ .

 

13. Which file is used for filing wood and leather? | लकडी और मडे की फाइलिंग करने के लिए किस फाइल का उपयोग किया जाता है?

A. Hand file | हैण्र्ड फाइल

B. Bastard file | बास्टर्ड फाइल

C. Rasp cut file | रास्प कट  फाइल

D. Single cut file | सिंगल कट फाइल

 

 

14. Which file is having rows of teeth cut in one direction? |किस फाइल में एक दिशा में दाँते कटे होते  हैं?

A. Single cut file | सिंगल कट फाइल

B. Curved cut file | कर्वेद कट फाइल

C. Second cut file | सेकंड कट फाइल

D. Double cut file | डबल कट फाइल

15. What is the name of the vice? | इस वाइस का नाम क्या है?

A. Hand vice |हैण्र्ड वाईस

B. Bench vice | बेंच वाइस

C. Tool makers vice | टूल मेकर्स वाईस

D. Quick releasing vice | क्विक  रेलीसिंग वाइस

 

 

 

 

 

16. What is the name of the part marked as X ? | X के रूप में चिक्ह्नि भाग का नाम क्या है?

A. Tip | टिप                          B. Heel | हील

C. Tang | टेंग                       D. Safe edge | सेफ एज

17. What is the name of operation? | इस ऑपरेशन का नाम क्या है?

A. Marking line at 90° | 90 डिग्री पर अंकन रेखा

B. Checking flatness | समिलिा की जाँच करना

 C. Checking squareness | स्तवायरनेस की जाँच करना

D. Setting work piece at right angle | सही कोण पर का यशखण्र्ड को सेट करना

 

18. Which vice is used for holding hollow cylindrical jobs? | खोखली बेलनाकार जॉब्स को पकडने के लिये कौन सी वाइस का इस्तेमाल किया जाता है?

A. Pin vice | पिन वाइस

B. Pipe vice | पाइप वाइस

C. Hand vice | हैण्र्ड वाइस

D. Bench vice | बेंच वाइस

 

19. Convert one metre into millimetre. | एक मीटर  को मलीमीटर में बदलें।

 A. 10 mm                            B. 100 mm

 C. 1000 mm                        D. 10000 mm

 

20.10 feet  = __________inch